32 करोड़ के बजट में बनकर 440 करोड़ कमाए, अंधाधुन की धुआंधार कमाई..
बता दें कि आयुष्मान खुराना से पहले श्रीराम राघवन ने यह फिल्म अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को ऑफर की थी।
जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छोटी बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलताएँ हासिल करती हैं, जिनका मुकाबला कई बड़ी बजट की फिल्में भी नहीं कर पातीं। जैसे कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित 2018 की ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म "अंधाधुन" को इस सदी की भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म में कई अप्रत्याशित मोड़ और चौंकाने वाला क्लाइमेक्स था, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। अंधाधुन में आयुष्मान खुराना और तब्बू ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं।
सिर्फ़ 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अक्टूबर 2018 में रिलीज़ होने के बाद दुनिया भर में 106 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद अप्रैल 2019 में, जब यह फिल्म चीन में "पियानो प्लेयर" के नाम से रिलीज़ हुई, तो इसने 334 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म की कुल वैश्विक कमाई 440 करोड़ रुपये हो गई। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में से एक है।
बता दें कि आयुष्मान खुराना से पहले श्रीराम राघवन ने यह फिल्म अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को ऑफर की थी।