Manali : भारी बर्फबारी से अटल टनल में लगा जाम, 1,000 गाड़ियां फंसी..
हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बर्फबारी के चलते राज्य में 30 सड़कें और 2 नेशनल हाईवे बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कुछ जिलों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है। बर्फबारी के कारण राज्य में जनजीवन प्रभावित हो गया है।
जनजागरुकता डेस्क। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली (Manali) के सोलंग नाला में सोमवार को घने कोहरे के कारण गाड़ियों का जाम लग गया, जहां अब भी 60 से 70 वाहन फंसे हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि इन गाड़ियों को जल्द ही निकालकर मनाली भेज दिया जाएगा। डीएसपी मनाली ने बताया कि मौसम अब साफ हो गया है, लेकिन सड़क पर जमी बर्फ के कारण वाहन चलाना अभी भी मुश्किल हो रहा है। पहले सोलंग नाला से अटल टनल तक 1000 से अधिक गाड़ियां फंसी थीं, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जारी भारी बर्फबारी के चलते राज्य में 30 सड़कें और 2 नेशनल हाईवे बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कुछ जिलों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है। बर्फबारी के कारण राज्य में जनजीवन प्रभावित हो गया है। बर्फबारी के बाद शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा और सोलंग वैली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इन स्थानों पर पहाड़ बर्फ की चादर से ढके नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, चौधर और चांशल जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। विभाग ने मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को राज्य के मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके साथ ही 24 से 26 दिसंबर तक मंडी के बकरा डैम जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान निचली पहाड़ियों में घने पाले की संभावना भी व्यक्त की गई है।