Naxalite : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 4 IED बरामद..
सुरक्षाबलों ने चार आईईडी बरामद कर उन्हें सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इनमें से एक आईईडी दस किलो का था, जिसमें नक्सलियों ने पहली बार जीवित एचई (हाई एक्सप्लोसिव) का इस्तेमाल किया था, जो काफी घातक हो सकता था।
बीजापुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। सुरक्षाबलों ने चार आईईडी बरामद कर उन्हें सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। इनमें से एक आईईडी दस किलो का था, जिसमें नक्सलियों ने पहली बार जीवित एचई (हाई एक्सप्लोसिव) का इस्तेमाल किया था, जो काफी घातक हो सकता था।
पुलिस के अनुसार, बीजापुर डीआरजी और बीडीएस की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत गोरना, मनकेली और इशुलनार क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान गोरना-मनकेली रोड पर डी-माइनिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने पांच-पांच किलो के तीन आईईडी बरामद किए, जो कच्चे रास्ते पर लगाए गए थे। नक्सलियों ने इन आईईडी को प्रेशर स्विच सिस्टम के जरिए प्लांट किया था। इसके अलावा, थोड़ी दूरी पर एक और आईईडी मिला, जिसका वजन दस किलो था। इस आईईडी में नक्सलियों ने पहली बार जिंदा एचई बम लगाया था, जो अत्यधिक शक्तिशाली था। सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से इन चारों आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया। इस कार्रवाई से नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिर से पानी फिर गया है।