PM Modi और गृह मंत्री Amit Shah का आज Chandigarh दौरा..

इस महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है और कई सड़कों को बंद किया गया है।

PM Modi और गृह मंत्री Amit Shah का आज Chandigarh दौरा..
PM Modi and Home Minister Amit Shah visit Chandigarh today

जनजागरुकता डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज चंडीगढ़ (Chandigarh) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में नए तीन आपराधिक कानूनों की समीक्षा करेंगे, जहां गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। इस महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है और कई सड़कों को बंद किया गया है।

प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर राजिंदरा पार्क में लैंड करेगा, जहां से वे सड़क मार्ग से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज जाएंगे। इस दौरान राजिंदरा पार्क से PEC तक का मार्ग केवल वीवीआईपी मूवमेंट के लिए खुला रहेगा।

सुरक्षा के मद्देनजर शहर में पैरामिलिट्री फोर्स, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, चंडीगढ़ पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस के जवान पैरामिलिट्री बलों के साथ मिलकर तैनात रहेंगे। शहर में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कुछ दिन पहले ही दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियों ने चंडीगढ़ की सुरक्षा का जायजा लिया था। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कई सुरक्षा बैठकें कर चुके हैं। हाल ही में हुई कुछ घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को और मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।

janjaagrukta.com