Chhattisgarh के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, Ajay Mandal को Delhi Capitals ने 30 लाख में खरीदा..
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में छत्तीसगढ़ के अजय मंडल ने अपनी जगह सुनिश्चित कर राज्य का नाम रोशन किया है।
रायपुर, जनजागरुकता। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अजय मंडल (Ajay Mandal) ने अपनी जगह सुनिश्चित कर राज्य का नाम रोशन किया है। दो दिनों तक चली इस नीलामी में 577 खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिसमें से 182 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने खरीदा। इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा।
छत्तीसगढ़ से नीलामी में शामिल सात खिलाड़ियों में से केवल अजय मंडल (Ajay Mandal) को ही खरीदार मिला। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनके 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस नीलामी में शुभम अग्रवाल, आयुष पांडेय, अमनदीप खरे, प्रतीक यादव, प्रशांत साईं पैकरा और आशीष डहरिया जैसे नाम शामिल थे, लेकिन इन्हें इस बार कोई टीम नहीं मिली।
कौन है अजय मंडल?
अजय मंडल (Ajay Mandal) राजनांदगांव (Rajnandgaon), छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से खासा प्रभाव डाला है। अजय पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ड्रेसिंग रूम का अनुभव हासिल किया। हालांकि उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों से काफी कुछ सीखने का अवसर मिला।
दिल्ली कैपिटल्स में अजय मंडल के शामिल होने से टीम को एक मजबूत ऑलराउंडर मिला है। उनकी गेंदबाजी की विविधता और आक्रामक बल्लेबाजी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों ने अजय की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। उनका यह चयन राज्य के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा और क्रिकेट के प्रति उनका उत्साह और बढ़ाएगा।