पीएससी का पेपर 3 बार चेक, पर तीनों चेकर का नम्बर एक ही.. ये कैसे..?
छत्तीसगढ़ पीएससी में गड़बड़झाला को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने राज्य सरकार पर बिफरे। चौधरी ने दावा किया है कि पीएससी की उत्तर पुस्तिका में गलत जवाब पर पूरे नम्बर दिए हैं। सहीं जवाब लिखने वाले छात्र को आधे नम्बर मिले हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ पीएससी की कार्यशैली को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं। इस मामले में प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पीएससी के पेपर जांचने वाले लोग सवाल के गलत उत्तर देने वालों को पूरे नम्बर दिए हैं, वहीं सही जवाब देने वाले छात्रों को आधे नम्बर दिए हैं।
चौधरी ने दावा किया कि इस तरह का पेपर छत्तीसगढ़ पीएससी में जांचा गया है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पीएससी रिजल्ट की विश्वसनीयता कितनी सही है। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
तीनों चेकर का नम्बर एक ही हो, ये कैसे संभव
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और पीएससी में बैठे लोग छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस तरह पीएससी का पेपर जांचे जाएं तो छात्रों के भविष्य का क्या होगा। पीएससी का पेपर तीन बार चेक होता है। लेकिन पेपर जांचने वाले तीनों चेकर का नम्बर एक ही हो, ये कैसे हो सकता है। यह जांच का विषय है।
सरकार से उम्मीद करना बेमानी
पीएससी चेयरमेन को हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा क्यों नहीं हटा रहे हैं इसका जवाब सीएम भूपेश बघेल ही दे सकते हैं। पूरे प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है। ऐसे में सरकार से कोई उम्मीद करना बेमानी है।