CGBSE Practical Exam: कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से होगी शुरू..
बता दें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, (CGBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र छात्रों के लिए सत्र 2025 प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं।
जनजागरूकता, एजुकेशन डेस्क। छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, (CGBSE) की ओर से सत्र 2025 प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। इस साल 2025 में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) की डेट आ गई हैं। इस प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) के लिए टाइम टेबल CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया गया है। वहीं कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र छात्राऐ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, (CGBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) की शेड्यूल या डेट डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) की शुरुआत 10 जनवरी 2025 से की जाएगी। वहीं 31 जनवरी 2025 अंतिम तिथि तक संपन्न करवाई जाएंगी।
बताया जा रहा कि, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, (CGBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र छात्रों के लिए सत्र 2025 प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। बता दें प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical Exam) का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न होंगी। वहीं छात्र प्रायोगिक परीक्षाएं (Practical Exam) में किसी भी हाल में अनुपस्थित न हों। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रायोगिक परीक्षा/ प्रयोजना कार्य में अनुपस्थित छात्रों को किसी भी दशा में विशेष अनुमति नहीं दी जाएगी न ही दोबारा प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) का आयोजन किया जायेगा। ऐसे स्थिति में छात्रों को बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में अनुपस्थित ही दर्शाया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं छात्र की होगी। इसलिए छात्र किसी भी हाल में प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical Exam) में शामिल हों ताकी वे फेल होने की स्थिति में न हो पायें।