विज्ञान महाविद्यालय में रासेयो स्वयंसेवक उत्साहित, 9 वर्षों बाद लगेगा 7 दिवसीय शिविर
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोज शर्मा के मार्गदर्शन में 7 दिनों तक स्वयं सेवक समाज व देश सेवा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
रायपुर, जनजागरुकता। विज्ञान महाविद्यालय की एनएसएस इकाई में जश्न सा माहौल है, सभी स्वयं सेवक उत्साहित हैं, कारण ये कि लगभग एक दशक बाद महाविद्यालय की एनएसएस इकाई इस वर्ष 7 दिवसीय शिविर का आयोजन कर रही है। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र और छात्रा स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। सबके मन में शिविर के माध्यम से समाज सेवा का तरीका सीखने और देश के लिए कुछ कर गुजरने के अवसर को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है।
समाज और देश के लिए सेवा और समर्पण की भावना का विकास करने के लिए ही रासेयो द्वारा इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सभी युवक-युवती स्वयंसेवक जय हिंद, वंदे मातरम्, के नारे के साथ इस कार्यक्रम की योजना का स्वागत किया। जब युवक स्वयं सेवक की टोली द्वारा प्रफुल्लता से "वीर बहादुरों की बोली, स्वयं सेवकों की टोली" और "सबसे आगे लड़के कौन, एनएसएस, एनएसएस" के नारे लगाए जाते हैं तो वातावरण में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ जाती है।
रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोज शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में 7 दिन तक स्वयं सेवक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनके आयोजन में सहयोग के साथ इस 7 दिन के कैंप में सेवा का कार्य करेंगे। इसमें आगे आकर भाग लेते युवाओं का उत्साह देख आपको यह आश्वस्ति मिल जाती है कि देश का भविष्य कर्मठ, उत्साही और मजबूत हाथों में है।
रासेयो की इस योजना का महाविद्यालय के सभी स्टाफ ने स्वागत करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना और आशीर्वाद देते हुए छात्रों का हर्षवर्धन व मार्गदर्शन किया।
janjaagrukta.com
janjaagrukta.com