द केरला स्टोरी.. केवल केरल ही नहीं छत्तीसगढ़ की भी कहानी है- सरोज पाण्डे

फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कराने की मांग करते हुए राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा ISIS की गतिविधियों के इस विषैले बीज को वृक्ष बनने से रोकना होगा।

द केरला स्टोरी.. केवल केरल ही नहीं छत्तीसगढ़ की भी कहानी है- सरोज पाण्डे

रायपुर, जनजागरुकता। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने फिल्म केरला स्टोरी को लेकर बड़ी बयान दिया है। उन्होंने कहा है देश के अंदर पनप रहे कांग्रेस और वामपंथी संस्कारों के मौन समर्थन से चल रहे लव जिहाद और ISIS की गतिविधियों के इस विषैले बीज को वृक्ष बनने से रोकना होगा। यह फिल्म हमारी बेटियों में जागरुकता फैलाने, उन्हें लव जिहाद जैसे साजिशों से एवं आतंक का टूल्स बनाने से रोकने को प्रेरित करेगी।

बता दें कि फिल्म केरला स्टोरी का मामला पूरे देश भर में चर्चा में है। थिएटर से लेकर राजनीतिक गलियारे तक चक्कर लगा रही है। यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने कर्नाटक रैली के दौरान इस फिल्म पर चर्चा की है। इधर छत्तीसगढ़ से सांसद सरोज पांडे ने सीएम भूपेश बघेल से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ में भी हो रही वहीं घटनाएं

सरोज पांडे ने आगे कहा कि इसमें जिन विषयों को दिखाया गया है छत्तीसगढ़ में वो विषय लगातार हो रहे हैं। बता दें कि सांसद सरोज पांडे बीजेपी कार्यकर्ताओं और अपने क्षेत्र की छोटी बच्चियों के साथ फिल्म केरला स्टोरी देखने पहुंची थी जहां उन्होंने कहा, हर वर्ग को यह फिल्म देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस फिल्म को प्रदेश के अन्य जगहों पर भी दिखाने का प्रयास करेंगी।

छत्तीसगढ़ बारूद पर बैठा है..

पाण्डे ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ एक ऐसे बारूद पर बैठा है जहां कभी भी विस्फोट हो सकता है। इसमें चाहे धर्मांतरण का विषय हो, लव जिहाद का विषय हो। इस फिल्म में सिर्फ केरला की स्टोरी नहीं बल्कि बंगाल की, छत्तीसगढ़ की और पूरे देश की स्टोरी है। छत्तीसगढ़ के सीएम को संवेदनशीलता के साथ इसे टैक्स फ्री करना चाहिए।

विषैले बीज को वृक्ष बनने से रोकना होगा

सांसद पाण्डे ने आरोप लगाया कि देश के अंदर पनप रहे कांग्रेस और वामपंथी संस्कारों के मौन समर्थन से चल रहे लव जिहाद और ISIS की गतिविधियों के इस विषैले बीज को वृक्ष बनने से रोकना होगा। उन्होंने कहा यह स्टोरी हमारी बेटियों में जागरुकता फैलाने, इन्हें लव जिहाद जैसी साजिशों से एवं आतंक का टूल्स बनाने से रोकने को प्रेरित करेगी।

janjaagrukta.com