Ambikapur Crime: युवक ने मां और छोटे भाई पर फेंका एसिड..धान बेचने को लेकर हुआ विवाद

बताया गया कि,जिले में धान बेचने के विवाद के दौरान एक युवक ने अपनी ही मां और भाई पर एसिड फेंक दिया। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Ambikapur Crime: युवक ने मां और छोटे भाई पर फेंका एसिड..धान बेचने को लेकर हुआ विवाद
धान बेचने को लेकर हुआ विवाद

अंबिकापुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के अंबिकापुर(Ambikapur) जिले में धान बेचने के विवाद के दौरान एक युवक ने अपनी ही मां और भाई पर एसिड फेंक दिया। जिससे उसकी माँ और भाई बुरी तरह घायल हो गए। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। परिजन तुरंत घायल महिला और युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संजय उर्फ संजू (Sanjay alias Sanju) जगदीशपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मणीपुर थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा कि, 26 नवंबर को शाम करीब 7 बजे शिमला बाई (Shimla Bai) जगदीशपुर निवासी अपने छोटे बेटे विजय राजवाडे (Vijay Rajwade) और बहु के साथ घर पर थी। इस दौरान बड़ा बेटा आरोपी संजय उर्फ संजू (Sanjay alias Sanju) जो घर में ही अलग रहता है। बाहर से घर आया और घरवालों को धान बेचने और घर में अलग कर दिये जाने की बात को लेकर गाली-ग्लौज कर जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट करते विवाद करने लगा। वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि, गुस्से में आकर आरोपी संजय उर्फ संजू (Sanjay alias Sanju) ने माँ शिमला बाई (Shimla Bai) और छोटे भाई विजय राजवाडे (Vijay Rajwade) एसिड फेंक दिया। जिससे एसिड उनके चेहरा और कमर पर पड़ा। वहीं माँ शिमला बाई (Shimla Bai) और छोटे भाई विजय राजवाडे (Vijay Rajwade) बुरी तरह घायल हो गए। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। परिजन तुरंत घायल महिला और युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संजय उर्फ संजू (Sanjay alias Sanju) जगदीशपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।

janjaagrukta.com