Vashishth Kunj Awasiya Yojana: अयोध्या में घर बनाने का सुनहरा अवसर, मात्र 10 लाख में मिल रही है जमीन..
यह योजना अयोध्या में घर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा अवसर है।
जनजागरुकता डेस्क। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या (Ayodhya) में घर बनाने का शानदार अवसर मिल रहा है। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने नई आवासीय योजना (New Housing Scheme) वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना (Vashishtha Kunj Housing Scheme) शुरू की है। इस योजना के तहत 10.49 लाख रुपए से लेकर 64.64 लाख रुपए तक के भूखंड आवंटित किए जाएंगे। यह योजना भगवान राम मंदिर से केवल 20 किलोमीटर और एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
योजना का स्थान
वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना (Vashishtha Kunj Housing Scheme) अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर फिरोजपुर उपरहार गांव के पास शुरू की गई है। इसमें मकानों के साथ-साथ पार्क, अस्पताल और पुलिस चौकी जैसी सुविधाएं भी होंगी। कुल 600 भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे। योजना की पूरी जिम्मेदारी अयोध्या विकास प्राधिकरण के पास है।
कैसे करें आवेदन
इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक आवेदक अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेबसाइट vashishtkunj.ayodhyada.in पर जाकर 1000 रुपए की गैर-वापसीयोग्य आवेदन शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2025 है।
योजना में भूखंडों को 8 श्रेणियों में बांटा गया है, जैसे ईब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) से लेकर एचआईजी-11 (हाई इनकम ग्रुप) तक। सबसे अधिक भूखंड एचआईजी-11 श्रेणी में हैं, जबकि एलआईजी-11 श्रेणी में सबसे कम हैं।
योजना की सुविधाएं
योजना में 18, 24 और 30 मीटर चौड़ी सड़कें, एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), बिजली सबस्टेशन, नियमित जल आपूर्ति, पार्क, स्कूल, अस्पताल, पुलिस चौकी, कम्युनिटी सेंटर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
आरक्षण और भुगतान
इस योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान है। सामान्य वर्ग के लिए भूखंड के अनुमानित मूल्य का 10% और आरक्षित वर्ग के लिए 5% अग्रिम राशि जमा करनी होगी।
यह योजना अयोध्या में घर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा अवसर है।