PM मोदी ने महिला दिवस पर नारी शक्ति को किया सलाम, अपने सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स ‘X’ और इंस्टाग्राम को एक दिन के लिए उन प्रेरणादायक महिलाओं को सौंपा है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

PM मोदी ने महिला दिवस पर नारी शक्ति को किया सलाम, अपने सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपे
PM मोदी ने महिला दिवस पर नारी शक्ति को किया सलाम, अपने सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपे

राष्ट्रीय, जनजागरुकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स ‘X’ और इंस्टाग्राम को एक दिन के लिए उन प्रेरणादायक महिलाओं को सौंपा है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। 

महिला दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने ‘X’ पर पोस्ट किया और लिखा,  'हम महिला दिवस पर नारी शक्ति को नमन करते हैं. हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं!' 

गौरतलब है कि हाल ही में 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि इस बार महिला दिवस के मौके पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जिम्मेदारी देश की कुछ प्रेरणादायक महिलाओं को दी जाएगी। उन्होंने उन महिलाओं को भी याद किया, जिन्होंने अपने समर्पण और मेहनत से देश के विकास में योगदान दिया है। पीएम मोदी ने कहा था कि वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को उन महिलाओं के लिए समर्पित कर रहे हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेशन किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है।janjaagrukta.com