उच्च शिक्षा में बदलाव : सिर्फ ऑनर्स डिग्री वाले ही कर सकेंगे पीएचडी
जुलाई से शुरू होने वाले नए शिक्षा सत्र में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नए सेशन में कई तरह के बदलाव की तैयारी है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में जुलाई से नए उच्च शिक्षा सत्र शुरू होंगे। कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नए सेशन में कई तरह के बदलाव का निर्णय लिया गया है। नए सिलेबस को पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ा गया है। अब किसी भी तरह की पढ़ाई करने वाले को कंप्यूटर कोर्स पढ़ना जरूरी होगा।
वहीं ऑनर्स का कोर्स करने वाला ही अब पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर सकेगा। ऑनर्स भी छात्र को 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी। रिसर्च मैथडोलॉजी का अध्ययन भी ऑनर्स में होगा।
सभी कॉलेजों में मान्य
यह नियम सरकारी, निजी और ऑटोनॉमस कालेजों पर लागू होगा। ऑटोनॉमस कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी। बता दें कि नए सिलेबस को इस सत्र से पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ा जा रहा है। साथ ही अब किसी भी तरह की पढ़ाई करने वाले को कंप्यूटर कोर्स पढ़ना जरूरी होगा।
कुलसचिवों के नाम आदेश जारी
नए नियमों के बारे में उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक डॉ. एचपी खैरवा ने सभी विश्वविद्यालयों को कुलसचिवों के नाम आदेश भी जारी कर दिया है। इसमें केंद्रीय अध्ययन मंडल द्वारा बनाए गए सिलेबस को सभी महाविद्यालयों में लागू करने को कहा गया है।