छत्तीसगढ़ से सिर्फ एक ही आवाज 'बदलबो-बदलबो ए दारी सरकार बदलबो'- पीएम मोदी
रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ को करोड़ों की सौगात दी और सभा ली। इस दौरान पीएम ने कहा छत्तीसगढ़ के विकास में पंजा सबसे बड़ा दीवार बना हुआ है। सवाल किया कि दागदार लोग एक होकर क्या मोदी को डरा लेंगे।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि भ्रष्टाचार की, कमीशनखोरी की गारंटी है कांग्रेस, तो कई लोग नाराज होकर मुझे भला-बुरा कहने में जरा भी देर नहीं करते हैं। इनकी नाराजगी ही प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
मोदी ने कहा इसलिए जिनके दामन पर दागदार है, वो एकता की बात कर रहे हैं। आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करने से वे मोदी को डरा लेंगे। छत्तीसगढ़ के विकास में पंजा सबसे बड़ी दीवार बना हुआ है। इसलिए प्रदेश की सरकार को बदलने की जरूरत है। पूरे प्रदेश से सिर्फ एक ही आवाज आ रही है 'बदलबो-बदलबो'।
पीएम ने भाषण छत्तीसगढ़ी में शुरू किया
रायपुर साइंस कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को विशाल जनसभा को पीएम मोदी ने 30 मिनट तक संबोधित किया। सभा में अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 75 सौ करोड़ की सौगात दी। इस दौरान 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भाषण छत्तीसगढ़ी में शुरू किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के देवी-देवताओं को याद करते हुए सभा में आए सभी लोगों का जय जोहार से अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने सभा में शामिल होने आ रहे तीन कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में एक ही चर्चा है, 'बदलबो-बदलबो ए दारी सरकार बदलबो'। यहां के लोगों को भाजपा ही समझती है।
छत्तीसगढ़ विकास में पंजा बना दीवार
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार को कोसते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है। उन्होंने कहा कि, ये लोग आपका हक छीन रहे हैं।
शराबबंदी तो नहीं, पर शराब घोटाला कर दिया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो किए थे। उनमें से एक राज्य में शराब बंदी लागू करने का था, लेकिन अब पांच साल होने को है और सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने यहां पर हजारों करोड़ों रुपये का शराब घोटाला जरूर कर दिया है।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के साथ धोखा किया
पीएम मोदी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के साथ धोखा किया। कांग्रेस को भ्रष्ट कहने पर बुरा-भला कहा जाता है। आज एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बदली जाएगी।
कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह
मोदी ने कहा कि सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। यहां पर कोयला माफिया, रेत माफिया, भूमि माफिया, न जाने कैसे-कैसे माफिया फल-फूल रहे हैं।
जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर जमकर प्रहार किया। वो मेरी कब्र खोदने की धमकी देते हैं। गरीब का बेटा किसी हाल में पीछे नहीं हटेगा। जिसने गलत किया वह बचेगा नहीं। उन्होंने कहा कि जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता। जिनके दामन में दाग है वो साथ आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं। वे मोदी को भला-बुरा कहने लगते हैं।
हजारों आदिवासी गांवों में पहुंची पीएम ग्रामीण सड़क योजना
उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में छत्तीसगढ़ के हजारों आदिवासी गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें पहुंची हैं। भारत सरकार ने यहां करीब साढ़े तीन हजार किमी लंबी नेशनल हाईवे की परियोजनाएं स्वीकृत की है। इसमें करीब तीन हजार किमी की परियोजनाएं पूरी भी हो चुकी हैं।
सड़क दुर्घटना को लेकर पीएम ने जताया दुख, दी श्रद्धाजंलि
मुझे यहां आते ही पता चला कि आज सुबह सभा में आ रहे छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की एक बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई। और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जिन लोगों का निधन हुआ है, मैं उनको श्रद्धाजंलि देता हूं और जो घायल हुए हैं उनके इलाज के लिए हर संभव मदद की जा रही है। जो लोग अस्पताल में हैं मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
आधुनिक सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश में है केन्द्र सरकार
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है। 9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांवों में किसी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज ये घटकर लगभग 6% रह गई है।
इकोनॉमिक कॉरिडोर बदलेगा छत्तीसगढ़ का भाग्य
उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है। रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाले हैं। रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर से रायपुर और विशाखापट्टनम की दूरी आधी हो जाएगी। वहीं पीएम मोदी ने अंतागढ़ से रायपुर चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये नेता रहे मंच पर मौजूद
पीएम के अलावा इस सभा को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम भूपेश बघेल, डॉ. रमन सिंह ने संबोधित किया। वहीं मंच पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, राज्यपाल विभूषण हरिचंदन, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा नेत्री सरोज पांडेय, सांसद सुनील सोनी, भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल आदि मौजूद थे।
मोदी का भाषण सुनने खचाखच रही भीड़
पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने से लिए पूरे प्रदेशभर से भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता और आमजनों की साइंस कॉलेज मैदान पर अच्छी भीड़ रही। पूरा डोम खचाखच भरा था। सुबह बारिश की स्थिति बनी थी फिर भी हजारों की संख्या में लोग सुबह से मैदान पर इकट्ठा हो गए थे। वहीं सुरक्षा को देखते हुए सभा परिसर के अंदर जाने से पहले हर व्यक्ति का मेटल डेटेक्टर से जांच की जा रही थी। बीच-बीच में सभा स्थल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठता था। लोग मोदी को बड़े चाव से सुनते रहे।