बिजापुर जिले के 211 संविदा कर्मी बर्खास्त, अब इच्छा मृत्यु ही अंतिम विकल्प

संविदाकर्मी संगठन राज्यपाल के नाम पत्र सौंपने राजभवन की ओर कूच किए, इस दौरान पुलिस उन्हें पकड़ने जुटे।

बिजापुर जिले के 211 संविदा कर्मी बर्खास्त, अब इच्छा मृत्यु ही अंतिम विकल्प

रायपुर, जनजागरुकता। राज्य के संविदा कर्मियों का जीवन अधर में है। सरकार इधर का रखी न उधर का। यह आरोप लगाते हुए आज संविदा कर्मियों ने बीजापुर जिले में निकाले गए 211 साथियों की बर्खास्तगी का विरोध कर रहे हैं। 

शासन की इस कार्रवाई के खिलाफ संगठन ने नाराजगी जाहिर करते हुए घड़ी चौक, रायपुर में भारतीय संविधान के प्रणेता बाबा आंबेडकर की प्रतिमा के सामने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकत्रित होकर राज भवन की ओर कुच किए।

संगठन ने इच्छा मृत्यु का पत्र राज्यपाल के नाम सौपने राजभवन की ओर गए। उनका कहना है कि 211 परिवार के लिए नौकरी नहीं है, उनकी रोजी-रोटी छीन ली गई है। प्रदर्शनकारियों ने घड़ी चौक से पैदल मार्च करते हुए राजभवन की ओर निकले। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को तलाश रही थी।

janjaagrukta.com