ब्रजमंडल यात्रा में हिंसा : हरियाणा की आग राजस्थान पहुंची, दुकानों में तोड़फोड़

पुलिस को संदेह है कि यह पड़ोसी राज्य हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक तनाव से जुड़ा हो सकता है। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

ब्रजमंडल यात्रा में हिंसा : हरियाणा की आग राजस्थान पहुंची, दुकानों में तोड़फोड़

अलवर, जनजागरुकता डेस्क। हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा की आग राजस्थान तक पहुंच चुकी है। यहां के अलवर में हाईवे पर राजमार्ग के किनारे स्थित कई दुकानों में तोड़फोड़ की घटना घटी है। मंगलवार को कुछ युवाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस के मुताबिक इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया "प्राथमिक जानकारी के अनुसार, धार्मिक नारे लगा रहे युवकों ने भिवाड़ी में एक चिकन सेंटर सहित दो-तीन दुकानों में तोड़फोड़ की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस को संदेह है कि यह पड़ोसी राज्य हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक तनाव से जुड़ा हो सकता है। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा ने बताया कि एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं। इस मामाले पर दिल्ली एनसीआर में भी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रमुख इलाकों में बल बढ़ा दिए गए हैं।

नूंह में सांप्रदायिक तनाव से जुड़ा हो सकता है

मामले पर पुलिस को संदेह है कि यह पड़ोसी राज्य हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक तनाव से जुड़ा हो सकता है। अब स्थिति बिगड़े न इसके लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजस्थान पुलिस ने बताया कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इधर एहतियात के तौर पर नूंह जिले के साथ सीमा वाले भरतपुर जिले की 4 तहसीलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई है।

नेट सेवाएं बंद, बड़ी संख्या में बल तैनात

भिवाड़ी के एसपी विकास शर्मा ने कहा कि दुकानें अल्पसंख्यक समुदाय की हैं। आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीमें मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है। कानून-व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। वहीं भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा ने कहा कि एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई।

janjaagrukta.com