रजबंंधा मैदान में एक-दूसरे पर प्राणघातक हमला, पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

मौदहापारा थाना क्षेत्र में हुई घटना में गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। कई आरोपी अभी फरार हैं जिसकी तलाशी की जा रही है।

रजबंंधा मैदान में एक-दूसरे पर प्राणघातक हमला, पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

रायपुर, जनजागरुकता डेस्क। मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजबंंधा मैदान के आसपास दो गुटों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर तलवार,चाकूबाजी, फरसे से हमला किए। इस दौरान लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

इनमें 2 नाबालिग आरोपी भी शामिल है। कुछ अन्य आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाशी जारी है। 

पुलिस में शिकायत दर्ज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना कल रात की है। जानकारी के अनुसार, सुल्ताना बेगम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि, रजबंधा तालाब के पास बुधवार रात में उसके ननद का बेटा जुनैद और मोहल्ले का लड़का अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे। उसी दौरान मौहल्ले का एक लड़का वहां आया और किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई करने लगा। 

प्राणघातक हमला

लड़ाई होता देख प्रार्थिया के पुत्र आसिफ ने लड़ाई को छुड़वाते हुए उक्त लड़के और जुनैद दोनों को डांटा जिससे वह लड़का वहां से गाली-गलौज कर चला गया। कुछ देर बाद वह लड़का अपनी मौसी पदमनी ऊर्फ गुलशन और वाहिद, हीरा, असफाक और अन्य साथियों के साथ तलवार, चाकू, डांड, प्लास्टिक का बेट लेकर प्रार्थिया के घर के पास पहुंचा और आसिफ कहां है बोलकर अश्लील गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान आसिफ पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया गया। 

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

इसी दौरान प्रार्थिया का पति बीच-बचाव करने आया तो उस पर भी तलवार, चाकू और डंडे से हमला कर दिया गया। इस मामले में मौदहापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 307, 323, 427, 457, 506 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।

पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बाद में पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला।

janjaagrukta.com