ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी..

आगरा में पर्यटन विभाग को एक ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई। एसीपी ताज सुरक्षा, सैयद अरीब अहमद ने बताया कि इस धमकी के बाद ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी..
Threat to blow up Taj Mahal with a bomb

जनजागरुकता डेस्क। देश के प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल ताजमहल (Taj Mahal) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आगरा (Agra) में पर्यटन विभाग को एक ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई। एसीपी ताज सुरक्षा, सैयद अरीब अहमद ने बताया कि इस धमकी के बाद ताजमहल (Taj Mahal) की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। आगरा पुलिस मेल की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इसे किसने भेजा है। सुरक्षा के तहत ताजमहल (Taj Mahal) के बाहरी हिस्से में आगरा पुलिस और अंदर सीआईएसएफ की टीम ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह धमकी पर्यटन विभाग के आधिकारिक ईमेल पर मिली। ईमेल में कहा गया है कि ताजमहल के अंदर बम प्लांट किया गया है, जो सुबह 9 बजे विस्फोट करेगा। मेल में चुनौती देते हुए लिखा गया कि "रोक सको तो रोक लो।" जैसे ही यह मेल मिला, पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस, सीआईएसएफ और पुरातत्व विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं और संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी गई।

ताजमहल परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बलों ने डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की मदद से गहन तलाशी ली। कई जगहों पर संदेह होने पर जमीन खोदकर भी जांच की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक ताजमहल में किसी भी बम का कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां धमकी को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई हैं और ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

janjaagrukta.com