एक व्यापारी ने तहसीलदार को बीच सड़क पर पीटा..
यह घटना तब हुई जब तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौहारपारा इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक युवा सीमेंट व्यापारी और सीए, नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त को थप्पड़ मार दिया और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। यह घटना तब हुई जब तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौहारपारा इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।
तहसीलदार ने नितिन अग्रवाल को दुकान के बाहर रखी सीमेंट शीट को तुरंत हटाने के लिए कहा। पहले से ही सामान हटवा रहे व्यापारी को यह बात नागवार गुजरी और उसने गुस्से में तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नितिन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। तहसीलदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त किसी विवाद में फंसे हों। इससे पहले भी एक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उन्होंने एक व्यापारी का मोबाइल छीन लिया था। व्यापारी उस समय वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, जिस पर तहसीलदार ने आपत्ति जताते हुए उसका फोन ले लिया था, हालांकि बाद में फोन लौटा दिया गया था। इस घटना को लेकर प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।