लोन दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, पकड़े गए 21 आरोपी
फर्जी तरीके से व्यूह रचना करने वाला आरोपी नवीन बत्रा गोवा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से बड़ी संख्या में नगदी, मोबाइल, पासबुक जब्त किए गए हैं।

रायपुर, जनजागरुकता। पुलिस ने बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लाई है। दूसरे के दस्तावेजों का दुरूपयोग कर आरोपी ने बैंकों में खाता खोला था। उसके आधार पर फर्जी तरीके से करोड़ों का लेन-देन करने लगा। शिकायत के बाद ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने वाले आरोपी नवीन बत्रा को गिरफ्तार किया गया।
मामले पर रायपुर पुलिस ने इसमें शामिल अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को लोन दिलाने सहित कई तरह की स्कीम बताकर शिकार बनाते थे। वहीं उनसे व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त कर लेते थे।
20 आरोपियों से ये मिला
पुलिस ने बताया कि इससे पहले 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी 14,44,000 रुपए, 53 नग मोबाईल फोन, 7 पासबुक, 50 एटीएम कार्ड, 50 नग चेक बुक, 5 लैपटॉप, 2 कम्प्यूटर सिस्टम, अलग-अलग कम्पनियों के विभिन्न सिम कार्ड एवं 3 डायरी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर प्रकरण में आरोपी नवीन बत्रा को गोवा से पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी नवीन बत्रा पिता बलराम बत्रा (37), निवासी गुरुद्वारा के पास, महावीर नगर, न्यू राजेन्द्र नगर थाना रायपुर है।