डोनाल्ड ट्रंप ने खरीदी टेस्ला, एलन मस्क को बताया ‘महान देशभक्त’; बोले- पूरा समर्थन दूंगा

यह खरीदारी मस्क और उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी के समर्थन में की गई थी, लेकिन इस कदम के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने खरीदी टेस्ला, एलन मस्क को बताया ‘महान देशभक्त’; बोले- पूरा समर्थन दूंगा
डोनाल्ड ट्रंप ने खरीदी टेस्ला, एलन मस्क को बताया ‘महान देशभक्त’; बोले- पूरा समर्थन दूंगा

अंतराष्ट्रीय, जनजागरुकता डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला की एक शानदार लाल कार खरीदी और इसके साथ ही कंपनी के सीईओ एलन मस्क की खुलकर तारीफ की। मस्क खुद व्हाइट हाउस पहुंचे और ट्रंप को उनकी पसंदीदा कार चुनने में मदद की। वे पांच अलग-अलग टेस्ला कारें लेकर आए थे, जिनमें से ट्रंप ने एक मॉडल को पसंद किया। यह खरीदारी मस्क और उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी के समर्थन में की गई थी, लेकिन इस कदम के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।

ट्रंप ने नहीं चलाई कार, लेकिन की जमकर तारीफ

टेस्ला मॉडल एक्स की ड्राइवर सीट पर बैठते ही ट्रंप बोले, "वाह, यह तो बेहद खूबसूरत कार है!" वहीं, मस्क जो यात्री सीट पर बैठे थे, उन्होंने मजाक में कहा कि यदि ट्रंप इसे चलाते हैं तो सीक्रेट सर्विस को दिल का दौरा पड़ सकता है, क्योंकि यह कार कुछ ही सेकंड में 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

हालांकि, ट्रंप को सुरक्षा कारणों से कार चलाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए उन्होंने इसे व्हाइट हाउस में छोड़ने का फैसला किया ताकि उनके स्टाफ इसे चला सके। ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने यह कार बिना किसी छूट के खरीदी, जिसकी कीमत करीब 80,000 डॉलर है। उन्होंने कहा, "मस्क मुझे छूट देने को तैयार थे, लेकिन अगर मैं छूट लेता, तो लोग कहते कि मुझे कोई खास फायदा मिल रहा है।"

मस्क की तारीफ में बोले ट्रंप- ‘जो हो रहा है, वो गलत है’

कार खरीदने के बाद ट्रंप ने मस्क की जमकर सराहना की और उन्हें "महान व्यक्ति" और "सच्चा देशभक्त" बताया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मस्क के खिलाफ हो रही कार्रवाइयों को देखा, तो उन्होंने टेस्ला खरीदने का फैसला किया।

ट्रंप का कहना है कि मस्क को जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, वह सरासर गलत है, और यह कार खरीदना उनके प्रति समर्थन जताने का एक तरीका है। उन्होंने मस्क की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका में तकनीकी इनोवेशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।janjaagrukta.com