छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस : छत्तीसगढ़ी भाखा म हमर माटी के महक आथे- CM Sai

सीएम साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए छत्तीसगढ़ी को दैनिक बोलचाल के साथ साहित्य सृजन और प्रचार-प्रसार की भाषा बनाने की आवश्यकता है। हमे अपने पारंपरिक संस्कारों को बढ़ावा देने के साथ उनका परिचय नई पीढ़ी से कराना भी जरूरी है।

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस : छत्तीसगढ़ी भाखा म हमर माटी के महक आथे- CM Sai
Chhattisgarhi Official Language Day: The fragrance of our soil comes in Chhattisgarhi Bhakha - CM Sai

रायपुर, जनजागरुकता। सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस 28 नवम्बर के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि “छत्तीसगढ़ी भाखा म हमर माटी के महक आथे। छत्तीसगढ़ी भाखा हमर अभिमान ए। सब अपन भाखा ला मान देहू तभे वो आघू बढ़ही”।

सीएम साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए छत्तीसगढ़ी को दैनिक बोलचाल के साथ साहित्य सृजन और प्रचार-प्रसार की भाषा बनाने की आवश्यकता है। हमे अपने पारंपरिक संस्कारों को बढ़ावा देने के साथ उनका परिचय नई पीढ़ी से कराना भी जरूरी है।

janjaagrukta.com