आयुक्त महादेव कावरे को मिला अतिरिक्त प्रभार, जारी आदेश में किया संशोधन
बताया गया कि, छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को जारी आदेश में संशोधन कर रायपुर आयुक्त महादेव कावरे को बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को चार आईएएस अधिकारियों का तबादले का आदेश जारी किया था, जिसे जारी होने के 1 घंटे के भीतर बदलकर संशोधित आदेश जारी किया है। पूर्व में जारी आदेश में आईएएस जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर आयुक्त बनाया गया था, जिसे बदलकर आयुक्त उच्च शिक्षा कर दिया गया है। वहीं रायपुर आयुक्त महादेव कावरे को बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।