सो रही 108 साल की बुजुर्ग के पैर काटकर लूट लिए अपराधियों ने कड़े

बदमाशों ने महिला का मुंह दबा दिया था, इस वजह से वह चिल्ला भी नहीं सकी। पुलिस को बाथरुम में धारदार बड़ा चाकू मिला है।

सो रही 108 साल की बुजुर्ग के पैर काटकर लूट लिए अपराधियों ने कड़े

जयपुर, जनजागरुता डेस्क। जयपुर में रविवार को अपराधियों की वहशीयाना और हिला देने वाली घटना सामने आई है। अपराधियों ने घर में घुसकर 108 साल की महिला के कड़े लूटने के लिए उसके पैर काट दिए। महिला बाथरूम में दर्द से तड़पती रही। घर वालों को एक घंटे बाद वारदात का पता चला।

घटना रविवार सुबह 5 बजे की है जब अपराधी उनके घर में घुस गए। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मीणा कॉलोनी गलतागेट निवासी जमुना देवी (108) अपनी बेटी गोविंदी और पोती ममता (22) के साथ रहती हैं। आरोपी उन्हें घसीटते हुए बाथरूम में ले गए और दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए। बदमाशों ने महिला का मुंह दबा दिया था, इस वजह से वह चिल्ला भी नहीं सकी। पुलिस को बाथरुम में धारदार बड़ा चाकू मिला है। अब पुलिस वारदात स्थल के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। महिला को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।सूचना पर गलतागेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल की टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए। 

बेटी और पोती ने सुबह 6 बजे देखा, गले से सोने का जंतर नहीं लूट पाए

पीड़िता जमुना देवी की बेटी और पोती सुबह करीब 6 बजे सोकर उठीं। उन्होंने देखा कि जमुना देवी अपने बेड पर नहीं है। घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। ऐसे में दोनों ने जमुना देवी को तलाशना शुरू किया। वे बाहर के बाथरूम में गईं तो वहां जमुना देवी जमीन पर बेहोश मिलीं। महिला के दोनों पैर अलग कटे हुए पड़े थे। बुजुर्ग महिला ने गले में सोने का जंतर भी पहन रखा था। इसे भी लूटने के लिए आरोपियों ने महिला के गले पर वार किया लेकिन किसी के आने के डर से बदमाश मौके से भाग गए।  janjaagrukta.com