साइबर क्राइम मामले की जांच के लिए गई ED की टीम पर हुआ हमला..
इस घटना को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें बताया गया है कि छापेमारी के दौरान ही हमला हुआ।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली (Delhi) के बिजवासन में गुरुवार को साइबर क्राइम मामले (cyber crime case) की जांच के लिए पहुंची ईडी (ED) की टीम पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ईडी (ED) अधिकारियों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह ईडी (ED) की टीम पीपीपीवाईएल साइबर एप धोखाधड़ी मामले में अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया। इस घटना को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें बताया गया है कि छापेमारी के दौरान ही हमला हुआ। इस हमले में ईडी (ED) के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज जारी है। हमले के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ईडी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी।