Rahul Gandhi का हाथरस दौरा, पीड़िता के परिवार से मिले..

राहुल गांधी के इस दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी।

Rahul Gandhi का हाथरस दौरा, पीड़िता के परिवार से मिले..
Rahul Gandhi visits Hathras, meets victim's family

जनजागरुकता डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले के बुलगढ़ी गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। बंद कमरे में राहुल गांधी ने परिवार के सदस्यों के साथ लंबी बातचीत की और फिर वहां से रवाना हो गए।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी से एसडीएम के व्यवहार को लेकर शिकायत की। इसके बाद राहुल गांधी ने एसडीएम को बुलाने के निर्देश दिए, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इस पर एसडीएम को फोन कर बात कराई गई। राहुल गांधी ने मुलाकात के दौरान मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। जब वे पीड़ित परिवार से मिल रहे थे, उस समय किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

राहुल गांधी के इस दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि 2020 में हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के बुलगढ़ी गांव में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले के तीन आरोपियों को हाल ही में अदालत ने बरी कर दिया है। राहुल गांधी के अचानक दौरे की खबर मिलते ही अधिकारी गांव में पहुंचे।

janjaagrukta.com