Delhi : एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी..

दिल्ली (Delhi) के विभिन्न स्कूलों (school) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसे पुलिस ने पुष्टि की है।

Delhi : एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी..
Delhi: Once again there is a threat to bomb several schools.

जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली (Delhi) के विभिन्न स्कूलों (school) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसे पुलिस ने पुष्टि की है। पुलिस ने बयान में कहा कि कुछ स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी मिली थी। इनमें साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के स्कूल शामिल हैं। साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार के एक स्कूल को धमकी मिली है। गौरतलब है कि इस महीने में यह चौथी बार है जब दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी दी गई है।

पुलिस ने बयान में कहा है कि सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया। स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है और जांच जारी है।

janjaagrukta.com