LIC अधिकारी से 26 लाख की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस

बताया गया कि, जिले में एलआईसी (LIC) अधिकारी के बैंक खाते से 26 लाख की ठगी का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का हैं।

LIC अधिकारी से 26 लाख की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में एलआईसी (LIC) अधिकारी के बैंक खाते से 26 लाख की ठगी का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।  

जानकारी के अनुसार,  यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का हैं। पीड़ित शेखर वर्मा  (Shekhar Verma) ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई। बताया जा रहा कि, 14 दिसंबर दोपहर को जब शेखर वर्मा  (Shekhar Verma) अपने नेचर सिटी कॉलोनी स्थित घर पर थे, उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल पर बात कर रहे युवक ने खुद को एक्सिस बैंक व्यापार विहार बिलासपुर अधिकारी बताया और अकाउंट का केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंक बुलाया। साथ ही शेखर वर्मा  (Shekhar Verma) कों कहा कि, अगर आप बैंक नहीं आना चाहते तो केवाईसी ऑनलाइन भी हो जाएगा। जिसके लिए उन्होंने शेखर वर्मा  (Shekhar Verma) से एटीएम कार्ड, पेन कार्ड नंबर के साथ ओटीपी की जानकारी ले ली। और एलआईसी (LIC) अधिकारी शेखर वर्मा  (Shekhar Verma) के बैंक खाते से 26 लाख की ठगी कर ली। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। पीड़िता शेखर वर्मा  (Shekhar Verma) ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाशी कर रही हैं। साथ ही पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com