राजधानी में आबकारी विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी..
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने रविवार को विभिन्न मामलों में चार स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान अलग-अलग इलाकों से हरियाणा से लाई गई शराब बरामद की गई।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में आबकारी विभाग (Excise Department) ने रविवार को विभिन्न मामलों में चार स्थानों पर छापेमारी (raid) की। इस कार्रवाई के दौरान अलग-अलग इलाकों से हरियाणा से लाई गई शराब बरामद की गई। कुल 97.46 लीटर हरियाणा की शराब जब्त कर चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस से आरोपी परमानंद विश्वकर्मा के कब्जे से 55.28 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे हरियाणा में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों ने फार्म हाउस और आरोपियों के घरों से प्रीमियम ब्रांड की शराब भी जब्त की।
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बेचने के लिए तैयार प्रीमियम ब्रांड की शराब भी बरामद की गई। अवंती विहार निवासी राजकुमार निषाद उर्फ राजू कबाड़ी के पास से 115 पाव मसाला शराब और 35 पाव व्हिस्की जब्त की गई। जोरापुरा की रहने वाली काजल शर्मा से 50 पाव देशी मसाला शराब बरामद की गई। वहीं, खरोरा थाना क्षेत्र के भटिया गांव निवासी जगमोहन भारद्वाज के पास से 10 पाव मसाला शराब, 6 पाव अन्य शराब, 5 बोतल और पांच हजार बियर जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र तिवारी, आशीष सिंह, वैभव मित्तल और आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख व कमल कोड़ोपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।