Surguja Accident: तेज रफ्तार ट्रक और कार में जोरदार टक्कर भिडंत, 4 की मौत, 1 घायल
बता दें नेशनल हाईवे 130 पर उदयपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है।
सरगुजा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के सरगुजा (Surguja) जिले में जिले में अंबिकापुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर उदयपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। टक्कर इत्भी जोरदार थी कि, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जम गई। राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। मृतकों की पहचान संजीव (Sanjeev) उम्र 25, राहुल (Rahul) उम्र 25 ,दुष्यंत (Dushyant) 35 वर्ष , स्वप्निल (Swapnil) 35 वर्ष के रूप में हुई। बताया गया कि, रविवार की सुबह 5 से 5:30 बजे ट्रक (truck) अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा था। कार (car) सवार 5 लोग रायपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे 130 पर उदयपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। टक्कर इत्भी जोरदार थी कि, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार संजीव (Sanjeev) उम्र 25, राहुल (Rahul) उम्र 25 ,दुष्यंत (Dushyant) 35 वर्ष , स्वप्निल (Swapnil) 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डिगेश साहू (Digesh Sahu) गंभीर रुप से घायल है। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जम गई। राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। साथ ही घायल डिगेश साहू (Digesh Sahu) को इलाज के लिए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं। वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।