Kannauj Accident : डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, 5 डॉक्टरों की मौत..
बताया जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जब उनकी स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे यह भीषण हादसा हुआ.
उत्तर प्रदेश, जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर कन्नौज (Kannauj) के तिर्वा क्षेत्र में सड़क हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की बुधवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर जब उनकी स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे यह भीषण हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार, सभी डॉक्टर लखनऊ में एक शादी समारोह से लौटकर सैफई जा रहे थे। सुबह करीब तीन बजे उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर एक ट्रक से भिड़ गई। हादसे में मारे गए डॉक्टर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीजी स्टूडेंट थे। दुर्घटना में एक अन्य पीजी स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया गया। फिलहाल दुर्घटना की जांच जारी है, और पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं ड्राइवर को झपकी तो नहीं आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।
इस दुर्घटना में जिन डॉक्टरों की जान गई, उनमें अनिरुद्ध वर्मा (29) निवासी आगरा, संतोष कुमार मौर्य निवासी भदोही, अरुण कुमार निवासी कन्नौज और नरदेव गंगवार शामिल हैं। वहीं, जयवीर सिंह निवासी मुरादाबाद इस हादसे में घायल हुए हैं। तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि यूपीडा की गाड़ी से छह लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से पांच की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल है। ये सभी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीजी छात्र थे।