लाखों की धोखाधड़ी : एक जमीन का 3 बार सौदा, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के शंकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक आवासीय जमीन को तीन अलग-अलग लोगों को बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

लाखों की धोखाधड़ी : एक जमीन का 3 बार सौदा, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी के शंकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक आवासीय जमीन को तीन अलग-अलग लोगों को बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। 

पुलिस प्रवक्ता घनश्याम साहू ने बताया कि प्रकरण में आरोपी भजनलाल चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति ने अपने मालिकाना हक की आवासीय जमीन खसरा नंबर 1130 क्रमांक 625 व 26 कुल रकबा 2624 वर्गफीट के बदले में पहली बार हरिनारायण गुप्ता से दो करोड़ 55 लाख रुपए में सौदा कर 35 लाख रुपए बयाना प्राप्त किया। 

बाद में इसी जमीन को 26 जुलाई 2022 को फिर से एक अन्य सौदागर अनिल कुमार बघेल को बिक्री कर दी और बयाना की राशि प्राप्त की। यहां तक कि आरोपी ने तीसरी बार पत्नी उषा चौधरी के साथ मिलकर पूर्व में बेची गई जमीन का सौदा नितिन बगड़िया से किया और इस व्यक्ति से इकरारनामा कर बयाना के तौर पर ₹ 60 लाख रुपए ले लिए। 

इस तरह 3 अलग-अलग लोगों को एक ही जमीन का सौदा कर धोखाधड़ी करने के आरोप में भजनलाल चौधरी को आज गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश कर हिरासत में लिया गया है। आरोपी भजनलाल चौधरी जीवन अपार्टमेंट बीटीआई मैदान शंकर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।

janjaagrukta.com