जम्मू-कश्मीर में 8 आतंकी संगठनों के 15 ठिकानों पर एनआईए की रेड

पुंछ, राजोरी समेत 7 जिलों में एनआईए ने दबिश दी है।

जम्मू-कश्मीर में 8 आतंकी संगठनों के 15 ठिकानों पर एनआईए की रेड

जम्मू-कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। जम्मू-कश्मीर के घाटी में टेरर फंडिग और हथियार सप्लाई करने वाले 8 आतंकी संगठनों के 15 ठिकानों पर एनआईए की टीम ने छापा मारा है। पुंछ, राजोरी समेत 7 जिलों में एनआईए ने दबिश दी है। इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के निवासी को हिरासत में लिया गया है। 

7 जिलों में एनआईए की दस्तक

आतंकवाद संबंधित मामले में एनआईए ने अलसुबह जम्मू संभाग के पुंछ, राजोरी और कश्मीर घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, बडगाम में 15 जगहों पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों के साथ दस्तक दी।

एक आरोपी गिरफ्तार

बताते है कि पुंछ में एनआईए की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। 2016 से नगर में सेलून चला रहा है। उसे एनआईए ने उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया है। पुंछ थाने में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पास  से तीन मोबाइल फोन जब्त किया हैं।

18 लोगों से पूछताछ, राजोरी के दो सैन्य स्कूल 25 तक बंद

राजोरी के दो सैन्य स्कूलों और हॉस्टलों को 25 मई तक एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया है। इधर सुरक्षा एंजेसियां अब तक करीब 18 लोगों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। कुछ लोगों को पूछताछ को बाद छोड़ दिया गया है। सुरक्षा एंजेसियां मददगारों की लिंक तलाश रही है। संदेही और हिरासत में लिए लोगों के मोबाइल को खंगालने में लगी है।    

आतंकियों के मददगार गिरफ्तार

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मदद करने के आरोप में राजोरी के केसरी हिल इलाके में एक मददगार को सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने केसरी हिल में हुए हमले में शामिल आतंकियों को न सिर्फ अपने घर पर पनाह दी, बल्कि उन्हें खाना खिलाने साथ अन्य सभी तरह की सुविधा मुहैय्या कराई।

janjaagrukta.com