राज्यसभा के 9 नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ
इसमें तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, डेरेक ओ ब्रायन, प्रकाश चिक बड़ाइक और समीरुल इस्लाम शामिल हैं। वहीं बीजेपी के सदस्यों में नागेंद्र रे, केसरीदेव सिंह, दिग्विजयसिंह झाला, बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और एस जयशंकर शामिल हैं।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। राज्यसभा में आज सोमवार को 9 नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लिए। नए सदस्यों में जयशंकर सहित राज्यसभा के अन्य सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन और भारतीय जनता पार्टी के एस जयशंकर भी शामिल हैं।
नौ पुन: निर्वाचित/नवनिर्वाचित सदस्य संसद भवन के राज्यसभा चैंबर में शपथ लिए। इसमें तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, डेरेक ओ ब्रायन, प्रकाश चिक बड़ाइक और समीरुल इस्लाम शामिल हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों में नागेंद्र रे, केसरीदेव सिंह, दिग्विजयसिंह झाला, बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और एस जयशंकर शामिल हैं।
इससे पहले जुलाई में, जयशंकर ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए गुजरात के गांधीनगर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पहले गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। बता दें कि जयशंकर 2019 में गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने गए थे जब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।