रेलवे की पहल, टिकट हो जाएगी जल्द क्लियर, ट्रेनों में लगने जा रहा एक्स्ट्रा कोच
स्थितियों को देखते हुए रेलवे ने पहल करते हुए यात्रियों को राहत देने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
रायपुर, जनजागरुकता। रेलवे अपने पुराने सिस्टम को टेक्निकली अपडेट करने में लगा हुआ है। कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही है। इस वजह से लगातार ट्रेन कैंसल करने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर चल रही ट्रेनों पर पड़ रहा है। भारी भीड़ की वजह से टिकिट नहीं मिल पा रही है। सभी टिकटें या तो वेटिंग में है या फिर आरएसी में। इन स्थितियों को देखते हुए रेलवे ने पहल करते हुए यात्रियों को राहत देने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
बता दें कि गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों पर बढ़ते यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। यात्रियों को रहत देने के लिए रेलवे विभाग ने 4 एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का फैसला लिया है। सभी गाड़ियां लम्बी दूरी की हैं। इससे उनकी टिकटें जल्द क्लियर हो जाएगी।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जाएगी उनमें 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस और (Railways increased coaches in express) 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस शामिल हैं। इस फैसले से बड़ी संख्या में यात्रियों की मुश्किलें कम हो सकती हैं।