चहल की गली क्रिकेट वीडियो पर राशिद खान ने उड़ाया मजाक
फिरकी मास्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें चहल गली क्रिकेट में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे हैं।
जयपुर, जनजागरुकता डेस्क। क्रिकेट के महासमर आईपीएल 2023 का अंत हो चुका है। जीत का सेहरा चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धोनी के सिर बंधा। लेकिन बाकी टीमों के प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं। चहल ने मैदान में ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी अपनी मजेदार हरकतों से फैंस को दीवाना बना लिया है।
अब फिरकी मास्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें चहल गली क्रिकेट में इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे हैं। उन्होंने गली क्रिकेट की रील शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या बोलती राजस्थान रॉयल्स?’
राशिद ने चहल की उड़ाई खिल्ली
युजवेंद्र चहल की वीडियो देखने के बाद राशिद ने चहल की खिल्ली उड़ा दी है। उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई यहां तो सिक्स मार दे। राशिद खान इस सीजन पर्पल कैप की रेस में टॉप-3 गेंदबाजों में शामिल रहे। वहीं, चहल ने भी 21 विकेट लेकर इस रेस में टॉप-5 प्लेयर्स में अपना नाम दर्ज किया है। टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।