सावरकर हमारे भगवान, अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे'- उद्धव ठाकरे
मांलेगांव जनसभा में राहुल गांधी को चेताया, कहा- उनके प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मालेगांव, जनजागरुकता डेस्क। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'वीर सावरकर हमारे भगवान हैं और उनके प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपने देवताओं का अपमान करना ऐसी चीज नहीं है जिसे हम बर्दाश्त करेंगे।' राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे इसी तरह वीर सावरकर का अपमान करते रहे, तो इसका असर विपक्षी एकता पड़ेगा।
ठाकरे ने रविवार को मांलेगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'उद्धव गुट, कांग्रेस और राकांपा का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए बना था और हमें एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है, लेकिन अगर हम इसमें समय बर्बाद करेंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेली हैं। हमने उन पर हुए अत्याचार के बारे में केवल पढ़ा ही है। यह बलिदान है। हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
राहुल ने ..ये कहा था
पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई बार संघ के प्ररेणा स्रोत वीर सावरकर का अपमान किया है। मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी ने कोर्ट में माफी मांगने से इन्कार कर दिया था। इस बारे में जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं, तो फिर क्यों माफी मांगूं।