Crime: सूने मकान में चोरो ने धावा बोला, सोने चांदी समेत नकद पार, आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि, मुस्कान रेसीडेंसी पचपेड़ी नाका से एक सुने मकान से लाखो के सोने चांदी की चोरी का मामला सामने आया हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही उसके कब्जे से सोने चांदी के कीमती जेवर व लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त किया गया हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। रायपुर के थाना टिकरापारा में मुस्कान रेसीडेंसी पचपेड़ी नाका से एक सुने मकान से लाखो के सोने चांदी की चोरी का मामला सामने आया हैं। पीड़िता ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 585/24 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही उसके कब्जे से सोने का मुकुट वजनी लगभग 09 तोला, चांदी के जेवरात वजनी लगभग 250 ग्राम, चांदी का सिक्का, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अभिषेक शर्मा ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया। बताया गया कि, वह मुस्कान रेसीडेंसी पचपेड़ी नाका, टिकरापारा रायपुर में रहता है। तथा गोलबाजार रायपुर स्थित प्राचीन शनि मंदिर में पूजा पाठ करता है। दिनांक 21.07.2024 को शाम करीबन 06.30 बजे प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर अपने दादाजी के साथ मंदिर गया था। इस बीच चोरी ने लाखो की चोरी के वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये। इस दौरान शाम करीबन 07.30 बजे प्रार्थी अपने दादाजी के साथ वापस घर आकर देखा तो घर के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। वहीं अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था, सामान चेक किये तो सोने का मुकुट, चांदी के जेवरात, चांदी का सिक्का, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड नहीं था। इसके बाद प्रार्थी ने पुलिस थाना में रिपोट दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 585/24 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
इस दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके परिवार के अन्य सदस्यों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही उसके कब्जे से सोने का मुकुट वजनी लगभग 09 तोला, चांदी के जेवरात वजनी लगभग 250 ग्राम, चांदी का सिक्का, नगदी रकम एवं एटीएम कार्ड जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त किया गया हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा शामिल रहे।