Wedding: क्या एक ही मंडप पर होगी Nagarjuna के दोनों बेटों की शादी? शादी की रस्में हुई शुरू..
बताया गया कि, सुपरस्टार अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) की शादी की रस्मे आज, 29 नवंबर शुरू हो गई हैं। वहीं उनकी शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के अन्नपूर्णा स्टूडियोज (Annapurna Studios) में होगी।
जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ (South) सुपरस्टार अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) की शादी की रस्मे शुरू हो गई हैं। बता दें आज, 29 नवंबर को नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) की हल्दी की रस्म हैदराबाद में हुई। वहीं इस हल्दी रस्म की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें दोनों काफी खुश और रोचक लग रहे हैं। इसकी प्री-वेडिंग कार्यक्रमों की शुरुआत हल्दी से हुई, जिसमें उनके करीबी परिवारजन उपस्थित थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के अन्नपूर्णा स्टूडियोज (Annapurna Studios) में होगी।
बताया जा रहा कि, साउथ (South) के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के घर इन दिनों खुशियों छाई हुई है। सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के दोनों बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में नागार्जुन ने अनाउंस किया था कि, उनके दूसरे बेटे अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) की भी सगाई हो गई है। वहीं अब दोनों बेटों की शादी को लेकर नागार्जुन (Nagarjuna) ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें आज, 29 नवंबर को नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) की हल्दी की रस्म हैदराबाद में हुई। वहीं इस हल्दी रस्म की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें दोनों काफी खुश और रोचक लग रहे हैं। इसकी प्री-वेडिंग कार्यक्रमों की शुरुआत हल्दी से हुई, जिसमें उनके करीबी परिवारजन उपस्थित थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद (Hyderabad) के अन्नपूर्णा स्टूडियोज (Annapurna Studios) में होगी।
हल्दी समारोह में बेहद खूबसूरत दिखी शोभिता-
दुल्हन बनने जार रहीं शोभिता धूलिपाला (Shobhita Dhulipala) हल्दी समारोह के लिए 2 अलग-अलग आउटफिट में नजर आईं। पहले लुक में उन्होंने पीले रंग की साड़ी के बजाय एक चमचमाती लाल साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मांग टीका भी पहना था, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं। दूसरे लुक में, शोभिता धूलिपाला (Shobhita Dhulipala) ने अपनी पोन्नियिन सेल्वन में निभाई गई अपनी भूमिका वाले लुक को अपनाया और हल्दी के लिए पीले रंग का परिधान पहना। जिसमें काफी खूबसूरतलग रही हैं।