Breaking : चाय बनाते समय गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, मां समेत 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

देवरिया में एक घर का गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में घर में मौजूद महिला समेत 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Breaking : चाय बनाते समय गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, मां समेत 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

देवरिया, जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक घर का गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में घर में मौजूद महिला समेत 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार की सुबह करीब 5 बजे की है। डुमरी गांव के रहने वाले शिव शंकर गुप्ता की 35 वर्षीय पत्नी आरती देवी ने सुबह चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस जलाया रेगुलेटर में आग लग गई। तभी सिलेंडर फट गया। आग इतनी भयानक थी कि घर के दूसरे कमरे तक पहुंच गई, जिससे कमरे में सो रही 14 वर्षीय आंचल, 12 साल का कुंदन और 11 वर्षीय सृष्टि आग की चपेट में आ गए। इस घटना से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

सूचना पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गईं। डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी डॉ.संकल्प शर्मा, एडीशनल एसपी डॉ.भीम कुमार गौतम, एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार गौतम आदि ने मौके का जायजा लिया। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।

janjaagrukta.com