रिश्वत लेते कृषि अधिकारी गिरफ्तार..
खाद बीज की दुकान का लाइसेंस नया जारी करने की एवज में कृषि अधिकारी संजीव कुमार 10 हजार रुपये रिश्वत की राशि की मांग कर रहा है।

जयपुर, जनजागरुकता। मंगलवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई की। कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद खैरथल-तिजारा के कृषि अधिकारी संजीव कुमार को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी महानिदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि, अलवर-प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी खाद बीज की दुकान का लाइसेंस नया जारी करने की एवज में कृषि अधिकारी संजीव कुमार 10 हजार रुपये रिश्वत की राशि की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कृषि अधिकारी संजीव कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।