हाथियों के मौत के मामले में बीट गार्ड व डिप्टी रेंजर निलंबित, DFO ने बिजली विभाग को भेजा नोटिस..
बता दे कि जनवरी में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय हाथी सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें करंट से हुई हाथियों की मौतों की समीक्षा की गई।
रायगढ़, जनजागरुकता। धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी और मानव के बीच संघर्ष की घटनाएं अब आम हो गई हैं। यहां हाथियों की मौत आए दिन करंट लगने से हो रही है। कलेक्टर ने हाथियों की सुरक्षा के लिए करंट और ढीले हाईटेंशन तारों के स्थानों की पहचान कर मरम्मत कराने का प्रयास किया था। वन और बिजली विभाग ने मिलकर 296 ऐसे पॉइंट चिन्हित कर उन्हें ठीक करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों विभागों ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया। हाल ही में तीन हाथियों की करंट से मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर बीट गार्ड सन्यासी सिदार और डिप्टी रेंजर अजय खेत को निलंबित कर दिया गया है।
बता दे कि जनवरी में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय हाथी सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें करंट से हुई हाथियों की मौतों की समीक्षा की गई। इसमें यह सामने आया कि 2023 में मानव-हाथी संघर्ष के कारण 10 हाथियों की मौत हुई। इनमें से एक हाथी की मौत विद्युत तार की ऊंचाई कम होने के कारण करंट की चपेट में आने से हुई थी।