कोर्ट ने फेमस सिंगर Udit Narayan पर लगाया जुर्माना..

अदालत ने उदित नारायण को जवाब दाखिल करने के लिए अगली तारीख निर्धारित की है।

कोर्ट ने फेमस सिंगर Udit Narayan पर लगाया जुर्माना..
Court imposed fine on famous singer Udit Narayan.

जनजागरुकता डेस्क। प्रसिद्ध गायक उदित नारायण (Udit Narayan) पर बिहार (Bihar) के एक पारिवारिक न्यायालय (Family Court) ने 10 रुपये का जुर्माना लगाया है। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान उदित नारायण (Udit Narayan) कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिसके चलते न्यायालय के प्रिंसिपल जज राहुल उपाध्याय ने यह जुर्माना लगाया। अदालत ने उदित नारायण को जवाब दाखिल करने के लिए अगली तारीख निर्धारित की है।

दरअसल, उदित नारायण (Udit Narayan) की पहली पत्नी रंजना नारायण झा ने 2020 में दाम्पत्य जीवन की पुनर्स्थापना के लिए एक मुकदमा दायर किया था, जिसकी सोमवार को अंतिम सुनवाई होनी थी। रंजना झा के वकील के अनुसार, इस अहम सुनवाई के दिन न तो उदित नारायण (Udit Narayan) स्वयं उपस्थित हुए और न ही उनकी ओर से कोई जवाब दाखिल किया गया। इसके बाद अदालत ने उदित नारायण (Udit Narayan) को 10 रुपये का आर्थिक दंड लगाते हुए 28 जनवरी 2025 तक जवाब देने का अंतिम अवसर दिया है।

रंजना नारायण झा ने न्यायालय पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि अदालत उनके पत्नी होने के अधिकार को मान्यता देगी। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र बढ़ गई है और वह अक्सर बीमार रहती हैं, इसलिए उन्हें देखभाल की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वह मुंबई जाती हैं तो उनके खिलाफ गुंडे लगा दिए जाते हैं, जबकि उदित नारायण (Udit Narayan) बार-बार गांव आकर सिर्फ वादे करके चले जाते हैं। रंजना झा ने न्याय की उम्मीद जताते हुए कहा कि अब उन्हें केवल अदालत पर भरोसा है।

janjaagrukta.com