छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी मामला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, Vinod Verma समेत सभी आरोपी कोर्ट में हुए पेश, अगली सुनवाई 4 मार्च को तय
CBI ने कोर्ट में बताया कि वर्ष 2017 में बॉम्बे में मानस साहू नामक व्यक्ति ने यह सीडी मॉर्फ की थी। इस प्रक्रिया में करीब 95 हजार रुपए का लेन-देन हुआ था, जो बैंक-टू-बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए किया गया।

छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। चर्चित सेक्स सीडी कांड में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ-साथ पूर्व सलाहकार विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका और अन्य आरोपी भी अदालत में हाजिर हुए। इस दौरान CBI ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। अब इस मामले में अगली सुनवाई 4 मार्च को निर्धारित की गई है।
CBI और बचाव पक्ष के बीच बहस
इस मामले में बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने जानकारी दी कि आज की सुनवाई में CBI बनाम कैलाश मुरारका और अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच से जुड़ी बहस हुई। CBI ने अपनी दलीलें पूरी कर ली हैं, जबकि 4 मार्च को अभियुक्त पक्ष की ओर से बहस की जाएगी।
CBI की जांच से जुड़े प्रमुख दावे
CBI ने कोर्ट में बताया कि वर्ष 2017 में बॉम्बे में मानस साहू नामक व्यक्ति ने यह सीडी मॉर्फ की थी। इस प्रक्रिया में करीब 95 हजार रुपए का लेन-देन हुआ था, जो बैंक-टू-बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए किया गया।
इसके अलावा, CBI ने यह भी दावा किया कि सीडी तैयार होने के एक साल बाद दिल्ली में इसकी कॉपी की गई थी। एजेंसी के पास इससे जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी मौजूद हैं।
भूपेश बघेल की पेशी और विधानसभा वापसी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा सत्र से सीधे कोर्ट पहुंचे और सुनवाई में शामिल हुए। कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद वे फिर से विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।janjaagrukta.com