Crime : बेटा और बेटी ने की 70 वर्षीय पिता की हत्या
मकान का टैक्स नहीं पटाने को लेकर बेटा और बेटी ने 70 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी रायपुर में एक मामला सामने आया है। मकान का टैक्स नहीं पटाने को लेकर बेटा और बेटी ने 70 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपी बेटा सुरेश विश्वर्मा और बेटी पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा काे हत्या के केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 16-17 मार्च की रात मकान टैक्स पटाने के नाम पर बेटा सुरेश विश्वकर्मा और बेटी पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा दोनों मिलकर रामकुमार विश्वकर्मा से झगड़ा कर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को रानू सुबह 7 बजे पास में काम में करने चली गई। रामकुमार विश्वकर्मा लकड़ी लेने जाने घर से निकले तभी सुरेश और पूजा दोनों अपने कमरे से बाहर निकले और 80 हजार रुपये मकान टैक्स पटाने की बात करने लगे। इस दौरान राम कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि मैं काम धाम नहीं करता हूं, टैक्स कैसे पटाउंगा। इसके बाद सुरेश और पूजा ने पिता रामकुमार का हाथ को पकड़कर लात और हाथ से गुप्तांग और पेट में मारपीट की। जिससे गंभीर चोट आने की वजह से वह वहीं सीसी सड़क में गिर गए और मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।