चित्रकूट तीरथा जलप्रपात में तैरती मिली युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस
बताया गया कि, चित्रकूट तीरथा जलप्रपात में मानपुरी नदी में मंगलवार की शाम एक युवक का शव पानी में तैरती हुई मिलने का मामला सामने आया हैं। मृतक के हाथ में पहने कड़े से पता चला कि, यह शव पिछले 4 दिनों से लापता युवक की हैं।
जगदलपुर, जनजागरुकता। चित्रकूट तीरथा जलप्रपात में मानपुरी नदी में मंगलवार की शाम एक युवक का शव पानी में तैरती मिली। घटना की सूचना पर पुलिस और नगर सेना की बाढ़ बचाव टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को काफी दिक्कतों का सामना करते हुए पानी से बाहर निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द किया गया।
बताया जा रहा कि, डोगरीघाट पारा में रहने वाले निर्मलेश पानीग्राही पिछले 4 दिनों से लापता था। परिजनों ने उसके गुमशुदगी का मामला भी कोतवाली थाना में दर्ज कराया। इस बीच मंगलवार की शाम को चित्रकूट तीरथा जलप्रपात में मानपुरी नदी में एक युवक का शव पानी में तैरती मिली। घटना की सूचना पर पुलिस और नगर सेना की बाढ़ बचाव टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को काफी दिक्कतों का सामना करते हुए पानी से बाहर निकाला गया। मृतक के हाथ में पहने कड़े से पता चला कि, यह शव निर्मलेश पानीग्राही की हैं। जो पिछले 4 दिनों से लापता था। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने परिजनों सूचना दी। साथ ही मृतक निर्मलेश पानीग्राही की मोटरसाइकिल भानपुरी थाना क्षेत्र के काकड़ी घाट के पास स्थित मंदिर से बरामद की गई। वहीं शव को बरामद कर पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।