Odisha-Chhattisgarh सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी…

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 16 जनवरी को सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन हुआ। जंगल में नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना सीमा पर हुई मुठभेड़ में 12 नहीं बल्कि 18 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मरने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन 10 नक्सलियों पर कुल 59 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Odisha-Chhattisgarh सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी…
Odisha-Chhattisgarh सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी…

भुवनेश्वर, जनजागरुकता। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर अंतरराज्यीय सीमा पर कुलारीघाट वन्य क्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान शुरू किया। यह जंगल ओडिशा के नौपदा जिले से लगे छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में है। ओडिशा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी जारी है।

बीजापुर मुठभेड़ में 12 नहीं बल्कि 16 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 16 जनवरी को सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन हुआ। जंगल में नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना सीमा पर हुई मुठभेड़ में 12 नहीं बल्कि 18 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मरने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन 10 नक्सलियों पर कुल 59 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई

* बीजापुर में 12 जनवरी को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं सहित 5 नक्सली ढेर।

* नारायणपुर-दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों द्वारा 6 जनवरी से चलाए गए तीन दिवसीय नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो 

   महिलाओं सहित पांच नक्सली मारे गए।

* सुकमा जिले में 9 जनवरी को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे।

* इससे पहले 3 जनवरी को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था।

* पुलिस के अनुसार, पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया।

* इस साल 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया था, जिसकी चपेट में आए एक वाहन में सवार 8 पुलिसकर्मी और वाहन चालक मारे गए थे।janjaagrukta.com