जियो कंपनी से 5 लाख नगद व सामान ले उडे़ थे चोर, 3 गिरफ्तार

सुपरवाइजर ही निकला मास्टर माइंड, 3 साथियों के साथ दिया था चोरी की घटना को अंजाम।

जियो कंपनी से 5 लाख नगद व सामान ले उडे़ थे चोर, 3 गिरफ्तार

राजनांदगांव, जनजागरुकता। 26 अक्टूबर को प्रार्थी राहुल कुमार सोनी पिता राजेन्द्र कुमार सोनी निवासी कोहका, साकेत कालोनी, भिलाई एरिया मैनेजर रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर तुलसी टॉवर राजनांदगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके संस्थान रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर राजनांदगांव एफसीआई गोदम के पास ताला तोड़कर  5 लाख 25,930 रुपए, 4 पेटी बंसल कंपनी का तेल अज्ञात चोर ले उड़े हैं। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कंपनी के सुपरवइजर ही मास्टर माइंड निकला। उसी ने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। चौथा आरोपी फरार है। 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोनित कुमार देवागंन पिता रामनाथ देवागंन निवासी ग्राम मोहारा, थाना बंसतपुर, मनेसिंह उर्फ मनीसिंह कुरेटी पिता अंकाल सिंह, ग्राम ईहोड़ा, थाना अम्बागढ़ चौकी और परमेश्वर सलाम पिता बंशी सलाम निवासी ग्राम ईहोडा, थाना अम्बागढ़ चौकी हैं। चौथा आरोपी संतराम कुरेटी फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगद रकम 3 लाख 81,930 रुपए, 1 डीवीआर और चोरी के पैसे से खरीदे गए 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपी रोनित देवागंन के विरूद्व पूर्व में थाना कोतवाली में पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्व दर्ज है। इसी तरह थाना बंसतपुर में धारा 381 का अपराध पंजीबद्व दर्ज है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में एएसपी लखन पटले एवं सिटी एसपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम जतहकीकात में जुटी थी। विवेचना के दौरान रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर राजनांदगांव में कार्यरत कर्मचारियों का ब्यौरा लिया गया और पूछताछ पर संदेह के आधार पर इनका पूर्व रिकॉर्ड खंगाला गया तो कड़ियां जुड़ती चली गईं और सभी आरोपी धर लिए गए। 

मुख्य आरोपी रोनित कुमार देवांगन कंपनी का सुपरवाइजर है

रोनित कुमार देवांगन वर्तमान में इसी संस्थान में सुपरवाइजर का कार्य कर रहा है, वह पूर्व में अन्य प्रकरण में जेल जा चुका है। रोनित देवांगन, लोडर प्रवीण साहू, नकुल सोनकर, विरेन्द्र राय के द्वारा आफिस खोला गया था, सुबह केश पीकप वाले नहीं आए तो सुधीर सोनी मैनेजर सीएमएस एजेन्ट धरम साहू को कॉल किया गया। उनके द्वारा यह बताने पर कि वह आज नहीं आ सकता तब सुपरवाइजर रोनित देवागंन ने आलमारी में रखे कैश को चेक किया और आफिस बंद कर सुबह करीब 9.30 बजे घर जाना बता दिया। दूसरे दिन करीब 9 बजे मैनेजर सुधीर सोनी द्वारा बताया गया कि आफिस में चोरी हो गई है। इस पर कोतवाली पुलिस ने रोनित देवागंन की तलाश शुरू की । 

डीवीआर अपने साथ ले गए थे आरोपी

मुखबिर की सूचना पर कि रोनित कुमार को ग्राम मोहारा और उसके दो और साथियों मनेसिंह उर्फ मनीसिंह कुरेटी ग्राम ईहोड़ा थाना अम्बागढ़ चौकी में पकड़ा गया। पूछताछ में रोनित कुमार देवागंन ने बताया कि उसके चौथे साथी संतराम कुरेटी के साथ वह एक वर्ष पूर्व वह जेल में था, तब उससे पहचान हुई थी। रिलायंस जियो मार्ट डिलीवरी सेन्टर तुलसी टॉवर राजनांदगांव में कार्य करने के दौरान इतनी बड़ी रकम रखा देख संतराम कुरेटी के साथ चोरी का प्लान तैयार किया गया। इसके बाद संतराम कुरेटी अपने अन्य दो साथी मनेसिंह व परमेश्वर सलाम के साथ बाइक पर जियो मार्ट आये। रोनित कुमार देवांगन के पास दुकान एवं आलमारी का चाबी थी, जिससे दुकान एवं आलमारी का ताला खोलकर रुपए निकाल लिये। साथ ही वहां रखा 4 पेटी बंसल कंपनी का तेल को भी अपने साथ ले गये। जाते जाते चोरी जैसी घटना दिखाने के और साक्ष्य छिपाने के लिये सीपीयू एवं लगे सीसीटीवी कैमरा को तोडकर आलमारी को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद डीवीआर अपने साथ ले गये। आरोपी संतराम कुरेटी फरार है जिसकी तलाश जारी है।  janjaagrukta.com