मैं कैंडी क्रश खेलने का शौकीन हूं, मैं तनावपूर्ण नहीं रहता- सीएम बघेल
संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल सीएम भूपेश ने लोगों से प्रदेश में सरकार बनाने की अपील की।

राजनांदगांव, जनजागरुकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को डोंगरगढ़ में आयोजित संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कैंडी क्रश खेलने के मामले को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं कैंडी क्रश खेलने का शौकीन हूं। मैं तनावपूर्ण नहीं रहता। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर भी मुख्यमंत्री ने तंज कसा। इसके साथ ही प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी इसको लेकर दावा किया। ईडी को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बयान दिया और विभिन्न विषयों पर पत्रकारों से चर्चा की।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने अपील की
जिले के डोंगरगढ़ शहर में आयोजित संकल्प शिविर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। इस दौरान डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की।
पीएससी पर शिकायत दें मैं जांच कराऊंगा- सीएम
इधर पत्रकारों द्वारा पीएससी मामले में पैसा लेकर पद देने को लेकर पूछे गए सवाल में कहा कि रमन सिंह अपने कार्यकाल के बारे में बताएं हाईकोर्ट में तो उनके खिलाफ फैसला हुआ था। मैं जो बोल रहा हूं कि मुझे लिखित में दे मैं सबकी जांच कराऊंगा। जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा और लगातार मैं इस बात को मीडिया के माध्यम से बोल रहा हूं।