बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर सांसद अजगले ने जताई चिंता, कहा- ब्लैकस्पॉट की पहचान करें
विद्युत समिति की बैठक में वनांचल क्षेत्रों में विद्युतीकरण में तेजी लाने के साथ लो वॉल्टेज से प्रभावित गांवों में सब स्टेशन बनाने के निर्देश दिए गए।
बलौदाबाजार, जनजागरुकता। सांसद गुहाराम अजगले की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट में सड़क सुरक्षा पर हुई बैठक में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही श्री अजगले ने जिले में ब्लैक स्पॉट चिह्नांकित कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं उनके सुधार की भी योजना प्रस्तुत करने के निर्देश अफसरों को दिए।
इसी तरह विद्युत समिति की बैठक में वनांचल क्षेत्रों में विद्युतीकरण में तेजी लाने के साथ ही चिह्नांकित लो वॉल्टेज से प्रभावित गांवों में सब स्टेशन बनाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, कलेक्टर रजत बंसल, एसएसपी दीपक झा मौजूद थे। जिला परिवहन अधिकारी एवं ट्रैफिक डीएसपी एवं अन्य संबंधित अफसरों को जिले के ब्लैक स्पॉट का चिह्नांकित करने के अलावा सांसद ने सकरी बायपास चौक पर दुर्घटना से बचाव संबंधी व्यवस्था दुरुस्त करने एवं मुख चौक-चैराहों पर हाई रैज्यूलेशन कैमरा लगाने भी कहा है।
बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद थे।